लखनऊ शादी के बाद पति ने नवविवाहिता के साथ अप्राकृतिक यौन प्रताडऩा किया। पत्नी ने इसकी शिकायत जब ससुरालवालों से की तो उन्होंने भी पिटाई कर दी। साथ ही दहेज की भी मांग करने लगे। चौथी की रस्म के लिए अपने मायके आयी इस नवविवाहिता ने महानगर थाने पर पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन प्रताडऩा और दहेज मांगने के आरोप में मामला दर्ज करा दिया।पुलिस ने नवविवाहिता का मेडिकल करा दिया है।
लखनऊ की रहने वाली एक युवती का निकाह 23 नवंबर को कानपुर के एक युवक से हुआ था। नवविवाहिता जब ससुराल पहुंची तो उसके पति ने अप्राकृतिक तरीके से यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पति ने नवविवाहिता का मोबाइल फोन भी रख लिया। जिससे वह अपने घर पर बात न कर सके।
नवविवाहिता ने आरोप लगाया कि उसने पति की शिकायत जब ससुरालवालों से की तो उन्होंने भी नजर अंदाज कर दिया। अगले ही दिन फिर से पति ने अप्राकृतिक यौन प्रताड़ना दी। वहीं ससुराल वाले 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज की यह राशि न देने पर मारने की धमकी देने लगे।
नवविवाहिता जब चौथी की रस्म के लिए लखनऊ अपने घर वापस आयी। बेटी को बदहवास देख घरवालों के होश उड़ गए। बहुत पूछने पर नवविवाहिता ने पूरी घटना बयां कर दी। जिसके बाद परिवारीजनों ने महानगर थाना पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने नवविवाहिता का मेडिकल करा दिया है।
0 टिप्पणियाँ