सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के सम्मान में किया गया पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के सम्मान में किया गया पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन


 जनपद बुलन्दशहर  से 03 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए,जिले में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर  संतोष कुमार सिंह ने अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ छाता, रामायण, शॉल, स्मृति चिन्ह आदि उपहार देकर भावभीनी विदाई दी । इस अवसर पर एसएसपी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विदाई समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की ।


सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम


1- उ0नि0 मित्रपाल सिंह
2- मुख्य आरक्षी नैपाल सिंह
3- आरक्षी तेजपाल सिंह राठी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ