सीएम योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करने की मांग उठी है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने मांग कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को सीएम के नाते नहीं बल्कि गोरक्ष पीठाधीश्वर के नाते राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल किया जाए.उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में गोरक्ष पीठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. महंत नरेंद्र गिरी ने ट्रस्ट में दूसरे धर्म के लोगों को शामिल करने पर कड़ा एतराज जताया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम या किसी अन्य धर्मावलंबी को शामिल करने से भविष्य में दिक्कतें आ सकती हैं. वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद सनातन धर्म को विजय मिली है।इसलिए किसी अन्य धर्म के व्यक्ति को ट्रस्ट में शामिल न किया जाए. अगर ऐसा होता है तो अखाड़ा परिषद इसका विरोध करेगी. महंत नरेंद्र गिरी ने ट्रस्ट में चारों पीठों के शंकराचार्य और चारों रामानंदाचार्य को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के पदेन अध्यक्ष और महामंत्री भी ट्रस्ट में शामिल किए जाएं. इसके साथ ही साथ राम मंदिर से जुड़े संतो को शामिल करने पर अखाड़ा परिषद को कोई ऐतराज नहीं है
0 टिप्पणियाँ