सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित हुए नुक्कड़ नाटक

सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित हुए नुक्कड़ नाटक

बहराइच: शासन के निर्देश पर 18 से 24 नवम्बर तक आयोजित होने वाले तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत आमजन को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो बहराइच, नानपारा बस स्टैण्ड झिंगहाघाट तथा नानपारा तहसील अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से आम जनमानस एवं बस चालक/परिचालकों को सड़क सुरक्षा से बचाव एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ