सुल्तानपुर में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने रोडवेज बस स्टेशन से दो एसी बसों का उद्घाटन किया। सांसद मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचीं हैं। पहली बस सुल्तानपुर से शाम 6.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और सुबह 7.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।वहीं दिल्ली से रात 8.18 बजे सुल्तापुर के लिए रवाना होगी और सुबह 9 व 10 के बीच सुल्तानपुर पहुंचेगी। दूसरी बस सुल्तानपुर से गोरखपुर के लिए चलेगी।
0 टिप्पणियाँ