रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे रवाना 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे रवाना 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री सिंह सेना और सैन्‍य तकनीकी सहयोग पर 19वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की सह अध्‍यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। 


LJP कार्यकारिणी की बैठक आज


केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान पार्टी का दारोमदार अपने बेटे चिराग पासवान को सौंपने को तैयार हैं और इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोजपा के अध्यक्ष के रूप में चिराग पासवान को पदभार सौंपा जा सकता है।


आज से अयोध्या में शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा


मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज सुबह से चौदह कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है और इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। चौबीस घंटे चलने वाली यह चौदह कोसी परिक्रमा पांच नवम्बर को सुबह छह बजकर पांच मिनट से शुरू होगी। जो छह नवम्बर सुबह सात बजकर उन्चास मिनट पर समाप्त होगी।


सात दिवसीय राजस्थान दौरे पर जाएंगे केंद्र के अधिकारी


ग्रामीण विकास मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन एवं समीक्षा के लिए केन्द्र सरकार का अध्ययन दल आज से राजस्थान में सात दिवसीय दौरे पर आएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि छह सदस्यीय दल में तीन सदस्य सिरोही जिले में एवं तीन भीलवाडा जिले के दो दो ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास मंत्रालय की महात्मा गांधी नरेगा योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजनाओं के कार्यों का अध्ययन एवं समीक्षा करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ