राखी सावंत ने हमेशा कुछ ऐसा करती हैं कि खबरों में बनी रहती हैं। विवाद, लड़ाई-झगड़े, कंट्रोवर्स और अटपटे बयानों से उनका पुराना नाता है। पिछले कुछ महीने से वह अपनी सीक्रेट शादी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि उनके पति रितेश को आजतक किसी ने देखा नहीं है। पर राखी रितेश की दौलत और अच्छाई के गुण गाते रहती हैं। अब राखी सावंत ने नया ट्विस्ट का खुलासा किया है।
अब नए लव के साथ ही जिंदगी जीती हैं राखी
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो की शुरुआत में वह कहती हैं, मैं आप लोगों के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। मेरी जिंदगी में नया लवर आ गया है, जिससे वह बेहद प्यार करती हैं। जिसके साथ वह खाती हैं, सोती हैं। इंज्वॉय करती हूं और जिंदगी जीती हूं। वह अब अपने नए लवर के साथ ही सारा वक्त बिताती हैं। अब उनके पास पति रितेश के लिए वक्त ही नहीं है। फिर राखी कहती हैं कि उनका नया लव पोकर (ताश का एक खेल) है। वह दिन भर पोकर ही खेलती हैं। वह पोकर खेलकर पैसे भी कमा रही हैं। और जल्द ही वह बड़ा हाथ भी मारने वाली हैं। आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं।
हाल में राखी ने शेयर किया था बेटी का वीडियो
कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने अपनी 'बेटी' का वीडियो शेयर कर हंगामा मचाया था। इस वीडियो में एक बच्ची कह रही थी कि वह राखी सावंत की बेटी है। हालांकि यूजर ने इसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया था। लोगों का कहना था कि तुम्हारी शादी के तीन महीने भी नहीं हुए हैं। फिर तुम्हारी इतनी बड़ी बेटी कहां से आ गई। वीडियो देख कर साफ लग रहा था कि राखी सावंत ने बेटी फिल्टर लगाकर वीडियो बनाया है।
0 टिप्पणियाँ