पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड, 4 युवकों सहित 6 युवतियों को पकड़ा

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड, 4 युवकों सहित 6 युवतियों को पकड़ा

फतेहाबाद के रतिया इलाके में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस का कहना है कि रामनगर कॉलोनी के नजदीक एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने मौके से 4 युवकों सहित 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद के रतिया इलाके में एक मकान में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा अवैध रूप से चल रहा था. जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने रंगेहाथ 4 युवकों सहित 6 युवतियों को पकड़ा. इस जगह दूसरे राज्य से लड़कियों को लाया जाता था. यहां से लड़कियों को अलग-अलग जगह सप्लाई किया जाता था.


वहीं जब मीडिया ने पहुंचकर मौके की कवरेज करनी चाही तो डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने कवरेज करने से मना कर दिया. बाद में डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया कि उनकी टीम को कई दिनों से इस जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिल रही थी. जिसके चलते आज यहां छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ