पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद सिद्धार्थनगर का औचक निरीक्षणकर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश  

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद सिद्धार्थनगर का औचक निरीक्षणकर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश  

पुलिस महा निरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र,बस्ती में थाना शोहरतगढ़, एवं कार्यालय क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर का औचक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना परिसर, मेस व विभिन्न रजिस्टरों(अपराध,भूमि-विवाद, महिला सम्बंधित अपराध,आर्डर बुक रजिस्टर व अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टर आदि)  का निरीक्षण कर थाना के प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त उप-निरीक्षकगण से अपने-अपने बीट क्षेत्र की कार्य कुशलता, सजगता एवं अपराध के सम्बन्ध में पूछा गया | साथ ही साथ प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों से उनके व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया एवं शासन के आदेश-निर्देश के क्रम में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रात्रि विश्राम थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र में किया गया और देर रात्रि तक पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई ।


 
तत्पश्चात आज दिनांक 27-11-2019 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा थाना चिल्हिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण की शुरुआत सर्वप्रथम थाना चिल्हिया पर नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा महोदय को सलामी दी गयी । उक्त निरीक्षण में महोदय द्वारा थाने के थाना कार्यालय,मालखाना,शस्त्रागार, लाक-अप,मेस,फैमली क्वार्टर, बैरक एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी गहनता से निरीक्षण किया गया । तदोपरान्त अधूरे अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये । उक्त निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाले  फरियादियों की सुनवाई हेतु नियुक्त किये गये जनशिकायत अधिकारी से भी फरियादियों द्वारा दिये जाने वाले प्रार्थना-पत्रों पर होने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पूछ-ताछ कर जानकारी की गयी एवं थाने पर आने वाले पीड़ितों/फरियादियों की यथाशीध्र मदद एवं उनके साथ सौम्य व्यवहार हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा थानाध्यक्ष चिल्हिया को थाना परिसर की साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर पहुँचकर प्रचलित यू0पी0-112 के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व कन्ट्रोल रूम यू0पी0-112 का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण कर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, इसके पश्चात महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पत्र-व्यवहार शाखा ,ऑकिक शाखा, अभियोजन शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, वाचक कार्यालय, प्रज्ञान शाखा, आई0जी0आर0एस0, सी0सी0टी0एन0एस0 शाखा, महिला सहायता प्रकोष्ठ एवं अपराध शाखा का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त शाखाओं में साफ-सफाई व फाइलों का रख-रखाव संतोषजनक पाया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ