पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक का0दे0 के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कन्ट्रोल रूम का0दे0 से सूचना मिली कि जोल्हूपुर मोड़ जनपद जालौन से प्रधानमंत्री विद्युत योजना के तहत लगाये जाने वाले 59 अदद विद्युत पोलो को ट्रक नं0 उ0प्र0 78 सीएन 2918 द्वारा चोरी करके भोगनीपुर की तरफ से मुगल रोड की तरफ लाया जा रहा है । जिस सूचना पर सघन चेकिंग के दौरान बिबियापुर मोड़ थाना मूसानगर क्षेत्र से थाना मूसानगर पुलिस व डायल- 112 पीआरवी 2678 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विद्युत पोल लदे ट्रक को मय चालक व परिचालक को पकड़ लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 271/19 धारा 41/411 भादवि बनाम 1. चालक नीतीश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम बिचौली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात 2. परिचालक सर्वेश कुमार पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम बिचौली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान अन्य अभियुक्तगणों के नाम प्रकाश मे आये जिसमें 1- राहुल यादव पुत्र रविन्द्र सिहं यादव उम्र करीब 31 वर्ष नि0 मो0 बाबा का पुरवा फफूँद थाना फँफूद जनपद औरैया 2-कृष्णकान्त उर्फ कृष्णा पुत्र स्वंयवर उम्र करीब 27 वर्ष नि0 ग्राम तुलसीपुर थाना फफूंद जनपद औरैया 3-राकेश कुमार पुत्र जगन्तराम उम्र करीब 31 वर्ष नि0 ग्रांम तुलसीपुर थाना फफूंद जनपद औरेया द्वारा चोरी किये हुए विद्युत पोलो को गुप्ता बिल्डर फतेहपुर के यहां बेचे जाते है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण राहुल यादव, कृष्णकान्त उर्फ कृष्णा, राकेश कुमार को दिनांक 25.11.19 को थाना मूसानगर पुलिस द्वारा आश्रम मोड़ मूसानगर से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो विद्युत पोलों की चोरी का काम करते हैं। चोरी किये गये विद्युत पोलों की कीमत लगभग 1,85000/रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. नीतीश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम बिचौली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 29 वर्ष
2. सर्वेश कुमार पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम बिचौली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
3. राहुल यादव पुत्र रविन्द्र सिहं यादव उम्र करीब 31 वर्ष नि0 मो0 बाबा का पुरवा फफूँद थाना फफूंद जनपद औरेया
4. कृष्णकान्त उर्फ कृष्णा पुत्र स्वंयवर उम्र करीब 27 वर्ष नि0 ग्राम तुलसीपुर थाना फफूंद जनपद औरेया
5. राकेश कुमार पुत्र जगन्तराम उम्र करीब 31 वर्ष नि0 ग्रांम तुलसीपुर थाना फफूंद जनपद औरेया
बरामदगी का विवरण
1. ट्रक नं0 उ0प्र0 78 सीएन 2918 मय 59 अदद विद्युत पोल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्य
1. प्र0नि0 रामबहादुर पाल- थाना मूसानगर
2. उ0नि0 श्री भारत सिंह- थाना मूसानगर
3. उ0नि0 श्री कृपाल सिंह-थाना मूसानगर
4. का0 1213 निरोत्तम सिह- थाना मूसानगर
5. का0 538 रोहित कुमार-थाना मूसानगर
6. का0 चालक रामनरेश त्यागी -थाना मूसानगर
0 टिप्पणियाँ