पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग के नेतृत्व में पुलिस बल पुलिस लाइंस ललितपुर से जोगिंग करते हुए p.w.d. गेस्ट हाउस वर्णी चौराहा, तुवन मंदिर चौराहा होते हुए सुमेरा तालाब पहुंचे और सुमेरा तालाब के चारों ओर बने ट्रैक पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ व्यायाम व सूर्य नमस्कार योग किया। ट्रैक के आसपास बने घरों के मकान मालिकों से ट्रैक पर गंदगी ना फैलाने की अपील की गई साथ ही उन्हें अच्छे नागरिक के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सुमेरा तालाब के ट्रैक को तथा सुमेरा तालाब को साफ सुथरा रखने की अपील की ।
0 टिप्पणियाँ