जनपद खीरी में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी ने थाना मितौली का निरीक्षण किया । इस दौरान महोदया द्वारा सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया । थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
तत्पश्चात थाना मितौली पर मितौली सर्किल के तीनों थानों मितौली, मैगलगंज व नीमगांव का ओ०आर० किया गया। ओर०आर० के दौरान प्रचलित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा समस्त विवेचकों को लंबित विवेचनाओं में साक्ष्य संकलन कर शीघ्र विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया । पुरानी विवेचनाओं की समीक्षा कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु समस्त विवेचकों को निर्देश दिए । साथ ही विवेचनाओं के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ।
0 टिप्पणियाँ