पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की ली सलामी

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की ली सलामी


जनपद-बस्ती में पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई व परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणो को उच्च कोटी का वर्दी धारण करने हेतु निर्देशित किया  | पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस लाइन कार्यालय,मेस,स्टोर रूम,आर्मरी,बैरक,स्नानागार एवं परिवहन शाखा,डायल 112 वाहन,थानो के वाहन तथा पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । PRV 0825 वाहन का रख रखाव साफ-सुथरा रखने हेतु HG चालक रणचण्डी  प्रसाद को पुलिस अधीक्षक  बस्ती द्वारा 500 रू0 का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया  । स्टोर में रखे कंडम  समानो का निस्तारण करें ।पुलिस लाइन स्टोर से जल्द से जल्द पी0एम0 कीट को थाने को वितरित करने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आदेशित किया । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ