वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने प्रशिक्षणाधीन रिक्रूटो की शुक्रवार की परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया तथा पीटीआई/आईटीआई व प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । परेड के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं आरमरी, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, मैस, स्टोर, कैंटीन आदि सहित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
0 टिप्पणियाँ