मुजफ्फरपुर : सरैया थाना क्षेत्र के एक गाँव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पारू थाना के गाढ़ा निवासी अनिल कुमार सहनी अपनी प्रेमिका से मिलने बीती रात आया था। ग्रामीणों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जब ग्रामीणों को जानकारी हुई कि अनिल प्रेमिका से मिलने आया था तो थाने पहुंच गए। घटना में नया मोड़ आ गया जब उक्त गाव की एक युवती ने प्रेम प्रसंग का इजहार किया। युवती ने थाने पहुंचकर कहा कि हम अनिल से 5 वर्षों से प्रेम कर रहे हैं तथा हम दोनों परिणय सूत्र में बंधेंगे। यह सुनकर ग्रामीण हतप्रभ रह गए क्योंकि अनिल की पहले से दो पत्नियाँ और 5 बच्चे हैं। इसे लेकर पूरे दिन थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। अनिल के बच्चे और पत्नी भी थाने पर आ धमकी। पत्नी बोली कि कि तुम इसमें कैसे आ गई। हमलोग का खुद पेट नहीं भरता है और तीन- तीन बीवी को कैसे पेट भरेगा। अब क्या होगा? आरोपित युवक ट्रक ड्राइवर बताया गया है जो तीसरी शादी के लालच में हवालात पहुंच गया।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटना की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, इस घटना को लेकर इलाके में पूरे दिन तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। लोग ट्रक ड्राइवर की हरकत को चटकारे लेकर एक-दूसरे को बताते रहे।
0 टिप्पणियाँ