पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली लायन सफारी को योगी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। पर्यटकों का इंतजार खत्म करते हुए जनपद में स्थित लायन सफारी का उद्घाटन प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह 24 नवम्बर को इटावा पहुंचकर करेंगे।सफारी के डायरेक्टर डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को वन मंत्री दारा सिंह के द्वारा सफारी का उद्घाटन किया जाना है। सफारी में दर्शकों को अभी शेर देखने को नहीं मिलेंगे बाकि डियर बियर और एन्टीलूप सफारी में पर्यटक घूमकर देख सकेंगे।
वर्तमान में 65 काले हिरण, 42 हिरण, 14 सांभर और तीन भालू मौजूद हैं। सफारी में 7डी पिक्चर हाल भी बना है जिसमें दर्शकों को 4डी स्क्रीन पर सफारी से सम्बंधित पिक्चर दिखाई जाएगी। उद्घाटन के लिए सफारी पूरी तरीके से तैयार है।
0 टिप्पणियाँ