फिक्की से जुड़े देश के औद्योगिक घरानों की 180 महिलाओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

फिक्की से जुड़े देश के औद्योगिक घरानों की 180 महिलाओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी


फिक्की से जुड़े देश के औद्योगिक घरानों की 180 महिलाओं ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। अयोध्या में दर्शन-पूजन के बाद उन्हें अयोध्या की शांति व सद्भाव भरा माहौल खूब भाया। रामनगरी की धार्मिकता में वे लीन नजर आईं। महिलाएं हनुमानगढ़ी में आरती में भी शामिल हुईं। इस दौरान फिक्की महिला समूह की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरविंदर कौर ने कहा कि राममंदिर का फैसला आने के बाद अब पर्यटन में निवेश का माहौल बना है। हम निवेश के अवसर की प्रतीक्षा में हैं। रामनगरी व लखनऊ में निवेश करने की योजना है। टीम में हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ सहित देश के कोने-कोने से महिला उद्यमी शामिल थीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ