मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को धोखे से दूसरे के हाथों बेच दिया. दूसरे व्यक्ति ने महिला को 2 महीने तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप किया. महिला किसी तरह उस व्यक्ति के चंगुल से भागकर महिला थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने दूसरे पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। महिला की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है. महिला की शादी करीब 1 साल पहले उज्जैन के आगर नाका क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. शादी के दो महीने तक सबकुछ ठीक रहा और उसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने के बाद महिला अपने मायके चली गई. जिसके बाद पति और ससुराल के लोग उसे समझा-बुझाकर वापस ले आए. इस दौरन पति ने धमकाकर कोरे कागज पर जबरन साइन करवा लिया और दूसरे व्यक्ति के हाथों 2 लाख में बेच दिया।महिला का आरोप है कि दूसरे पति ने उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा और रेप किया. दूसरे पति के चंगुल से भागने के बाद महिला ने अपने परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी.
0 टिप्पणियाँ