पटना से आई निगरानी की टीम ने शनिवार की सुबह सीतामढ़ी के सिविल सर्जन डॉ. रविन्द्र कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित सरकारी आवास से निगरानी की टीम ने सीएस को उस वक़्त दबोचा जब वे एक व्यक्ति से काम कराने के बदले 50 हजार रुपये ले रहे थे। शुक्रवार से ही जाल बिछाए निगरानी विभाग के अधिकारियों ने सीएस आवास से कई सरकारी कागजात और संचिकाएं भी जब्त कीं।
डीएम को सूचना देते हुए निगरानी की टीम सीएस को लेकर पटना रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात एक युवक के तबादले के लिए सीएस उक्त रिश्वत ले रहे थे। हाल के दिनों में सीएस गलत तरीके से चिकित्सक और कर्मियों का तबादला कर रहे थे। बदले में मोटी रकम वसूल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के टेंडर और बाढ़ के दौरान बगैर टेंडर 98 लाख के चूना खरीद मामले में डीएम के निर्देश पर सीएस के खिलाफ जांच भी चल रही है।
0 टिप्पणियाँ