पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक व दिलीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक  दिनेश चन्द चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/19 धारा- 379/411 भा.द.वि., 295/19 धारा- 41/411/413 भा.द.वि. तथा पुलिस को ट्रैक्टर व ट्राली से टक्कर मार कर भागने के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 290/19 धारा -186/332/307/427 भा.द.वि. व 3/181/39/192/146/196/184/207 M.V.Act से संबंधित पुरस्कार घोषित अभियुक्त निसात अहमद उर्फ शेट्ठी पुत्र अल्ताफुर्रहमान निवासी बर्डपुर नं0-8 टोला भावपुर थाना कपिलवस्तु, जिला सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू के बरामद किया गया । उक्त के संबंध में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0 326/19 धारा 4 /25 आर्म्स एक्ट बनाम निसात अहमद उर्फ शेट्ठी पुत्र अल्ताफुर्रहमान निवासी बर्डपुर नं0-8 टोला भावपुर थाना कपिलवस्तु, जिला सिद्धार्थनगर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   ज्ञातव्य हो कि अभियुक्त निसात उपरोक्त के सह अभियुक्त 1- सद्दाम उर्फ महफूज आलम दिनाँक 27.11.2019  2. शोएब पुत्र जमील दिनाँक 01.11.2019 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ