निर्दयी मां ने नवजात को मरने के लिए कूड़े में छोड़ा, सूअर मारते रहे मुंह, राहगीर बना मसीहा

निर्दयी मां ने नवजात को मरने के लिए कूड़े में छोड़ा, सूअर मारते रहे मुंह, राहगीर बना मसीहा

फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में भारत कॉलोनी में कूड़े के ढेर में एक नवजात मिला है। नवजात के मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। कॉलोनी में रहने वाले राजवीर बालाजी ने बताया कि मंदिर के सामने खाली प्लाट में एक नवजात शिशु को कोई कूड़े में मरने के लिए डाल गया था।बच्चे को सूअर मुंह मार रहे थे। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे राजवीर ने उस बच्चे को उठाया तो वह गंभीर अवस्था में था।उसे लेकर वह फरीदाबाद सेक्टर-16 के क्यूआरजी अस्पताल में पहुंचे और भर्ती कराया। इलाज के बाद अब बच्चे को स्वस्थ बताया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ