नेपाल बार्डर पर तैनात एसेसबी के जवानों ने देर रात सीमा पर गश्त के दौरान 54 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नेपाल बार्डर पर तैनात एसेसबी के जवानों ने देर रात सीमा पर गश्त के दौरान 54 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

महराजगंज से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात बरगदवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने बुधवार देर रात सीमा पर गश्त के दौरान 54 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके बाद जवानों ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दियाl जवानों ने व्यक्ति के पास से बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 54 लाख रुपए बताई है।


बरगदवा बीओपी के एसएसबी उपनिरीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि जवानों की एक टुकड़ी बुधवार रात बॉर्डर पर गस्त कर रही थी। इसी बीच बॉर्डर से सटे गांव कनरी-चकरार के निकट नेपाल की तरफ से एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। जिसके बाद जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो व्यक्ति भागने लगा। 


इसके बाद जवानों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाश ली तो बाइक की डिक्की से 54 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। जवानों द्वारा पूछताछ करते पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह नेपाल के बेलहिया थाना रुपनदेही का रहने वाला है और उसका नाम सूरज थापा है। कागजी कार्रवाई के बाद उस व्यक्ति को बरगदवा पुलिस के हवाले कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ