महाराष्ट्र में आज दोपहर ढाई बजे भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में साफ होगी सरकार बनाने की स्थिति

महाराष्ट्र में आज दोपहर ढाई बजे भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में साफ होगी सरकार बनाने की स्थिति

हाराष्ट्र में एक महीने से चला आ रहा गतिरोध शनिवार सुबह चौंकाने वाले मोड़ पर आकर समाप्त हो गया। आश्चर्यजनक तरीके से शनिवार सुबह आठ बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में बवंडर खड़ा हो गया है। उधर अजीत पवार ने राज्यपाल को एनसीपी विधायकों के समर्थन का जो पत्र सौंपा है, उसे लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। ऐसे में महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और एनसीपी विधायकों के समर्थन को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इन सबके बीच भाजपा ने दोपहर ढाई बजे मुंबई में प्रेसवार्ता करने की घोषणा की है।


भाजपा की प्रेसवार्ता से पहले दोपहर 12:30 बजे एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई के ताजा राजनीतिक माहौल पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा को लेकर जमकर भड़ास निकाली। शरद पवार ने प्रेसवार्ता में कहा कि उन्हें अजीत पवार के इस फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह शिवसेना के साथ ही रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ