मलएक सभासद ने एक व्यक्ति का कान दांत से काट लिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी का इलाज शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। रविवार को उसका बेटा बाहर निकल कर सड़क के किनारे नाले में शौच कर रहा था। उसका आरोप है कि इसी बीच एक सभासद अपने साथियों के साथ आ गए। वह बच्चे को भला बुरा कहने लगे।
उसने इसका विरोध किया तो सभासद उससे उलझ गए और मारपीट करते हुए दांत से उसका कान काट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दिया है। उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ