माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजन

माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजन

 देवरिया: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में भलुअनी विकासखंड के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत विनोवा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक मिश्र ने कहा कि किशोरावस्था अंकुरण के बाद ही वह अवस्था है जिसमें सहयोग एवं समर्थन की आवश्यकता होती है, यह किशोरों के सीखने की उम्र है। इस उम्र में मनुष्य में सीखने की प्रवृत्ति विकसित होती है। श्री मिश्र ने कहा कि युवाओं को सामाजिक भूमिका को समझना चाहिए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी यूगल किशोर तिवारी ने कहा कि युवाओं को जीवन के आदर्श मूल्यों को अपनाने की जरूरत है । राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने युवा एवं किशोर की परिभाषा के साथ-साथ किशोरावस्था के दौरान समाजिक शारीरिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं के विषय में विस्तार से बताया साथ ही उन्हें पोषण एवं उसकी आवश्यकता एवं शरीर भोजन की महत्ता पर विस्तार से चर्चा किया । सहायक प्रशिक्षक अजय दुबे ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं डिजिटल इंडिया विस्तार से चर्चा किया। दीनदयाल पांडेय ने अटल पेंशन योजना के संदर्भ में प्रतिभागियों से चर्चा किया जीतेश्वर चौबे ने आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुमारी अंजली पांडे एवं मनीषा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रशिक्षको ने स्वच्छता एवं पेयजल के कारण होने वाली बीमारियों एवं कूड़े करकट के सुरक्षित निपटान के संदर्भ में समूह चर्चा के माध्यम से प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर प्रणव कुमार दुबे, विनय तिवारी, त्रिलोकी नाथ सिंह अंबिका यादव, बृजेश सिंह के साथ-साथ शिल्पी यादव, सावित्री सिंह, मुस्कान भारती, प्रिया गोंड, रानी मद्धेशिया, रितु कुमारी, अंकित यादव, अश्वनी कुशवाहा, सुमंत गुप्ता, सुकन्या मद्धेशिया आदिउपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ