लखनऊ-बाराबंकी रूट पर सब-वे निर्माण के चलते मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी कुछ ट्रेने

लखनऊ-बाराबंकी रूट पर सब-वे निर्माण के चलते मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी कुछ ट्रेने

लखनऊ-बाराबंकी रूट पर सब-वे निर्माण के चलते कुछ गाडिय़ां लखनऊ में मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15063 गोरखपुर-एलटीटी दो से 30 दिसंबर तक ऐशबाग के रास्ते चलेगी। 12597 गोरखपुर-सीएसटी एक्सप्रेस तीन से दस दिसंबर तक ऐशबाग होकर चलेगी। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस तीन, दस, 20 व 29 दिसंबर को ऐशबाग होकर चलेगी। 15067 गोरखपुर-बांद्रा 11 तथा 11080 गोरखपुर-एलटीटी 21 दिसंबर को ऐशबाग के रास्ते चलेगी।


चौरीचौरा एक्सप्रेस में लगेगा स्लीपर का अतिरिक्त कोच


15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 28 नवंबर को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।


निरस्त रहेगी छपरा-वाराणसी व वाराणसी-आजमगढ़ पैसेंजर


वाराणसी मंडल के बांसडीह-बलिया रेल खंड पर 28 नवंबर को निर्माण कार्यों के चलते मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। सीपीआरओ के अनुसार 55131 छपरा-वाराणसी और 55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी। आधा दर्जन गाडिय़ां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।


नरमू ने सौंपा डीआरएम को ज्ञापन, बकाया भुगतान की मांग


एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री केएल गुप्त के नेतृत्व में नवागत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) डॉ. मोनिका अग्निहोत्री से मिला और कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। केएल गुप्त ने कहा रनिंग स्टाफ का माइलेज एरियर भुगतान नहीं मिल रहा है। इसके चलते कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बकाया भुगतान एकमुश्त कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में ओंकार सिंह, विनय श्रीवास्तव, इंद्रेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, एमके महराज, आशुतोष श्रीवास्तव, आपी सिन्हा आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ