कसया थाना क्षेत्र के गांव महुआडीह बैदौली निवासी 35 वर्षीय टुन्ना बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से अपनी बहन के घर सुकरौली बाजार जाने के लिए घर से निकले। वह अभी हाटा नगर के बाघनाथ चौराहे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। उसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। यह देख घटनास्थल की तरफ लोग दौड़े, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, उतनी देर में टुन्ना की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, चालक कुछ दूर आगे ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया।
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ