जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब माफियाओं पर अंकुश अभियान के क्रम में पुलिस ने डीसीएम वाहन से ले जा रहे शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया एक अदद डीसीएम वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 224 पेटी हिट प्रिमियम व्हिस्की अवैध शराब (प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी में 180 ML अरूणांचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब) बरामद शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.11.2019 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा पकड़िहवा नहर पास से एक अदद DCM नं0 HR 46 D 8438 बन्द गाड़ी से
तस्करी कर ले जायी जा रही 224 पेटी हिट प्रिमियम विहस्की अवैध शराब (प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी में 180 ML अरूणांचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब) की बरामदगी कर शातिर शराब तस्कर संतोष गोड़ पुत्र रामप्रताप गोड़ निवासी ग्रा0 पकड़ी दूबे थाना बासगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 657/19 धारा 60/60(1)/63 Ex.Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
0 टिप्पणियाँ