कुशीनगर जनपद में विगत दिनों से शराब माफिया के रूप में फरार चल रहा है युवक आज गिरफ्तार हो गया है मिली खबर के मुताबिक जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में शराब माफियाओं पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फरार चल रहे आगरा शराब माफिया को कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया थाना तरया सुजान कुशीनगर अन्तर्गत ग्राम जबही दयाल चैनपट्टी, बेदूपार व खैरटिया गाँव में जहरीरीली शराब से हुई मौते के सम्बंध में पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गठित टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम आज दिनांक 15.11.19 को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त तैयब पुत्र क्यामुद्दीन साकिन कोईन्दी बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
0 टिप्पणियाँ