कुशीनगर: रेलवे पुलिस की टीम ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

कुशीनगर: रेलवे पुलिस की टीम ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

कुशीनगर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ा गया चोर पडरौना, देवरिया, गोरखपुर व नरकटियागंज रुट पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस टीम ने चोर के पास से करीब एक लाख के जेवरात और 1200 रुपये नगदी बरामद किया है। वह बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिले का निवासी बताया जा रहा है।


छठ पर्व को देखते हुए गोरखपुर जीआरपी एसपी पुष्पांजलि के निर्देश पर ट्रेनों में सघन अभियान चलाकर संदिग्धों की जांच की जा रही है। गोरखपुर जीआरपी के नेतृत्व में पडरौना जीआरपी चौकी के प्रभारी उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, लक्ष्मण सिंह टीम के अन्य सदस्यों के साथ गोरखपुर-नरकटियागंज व देवरिया रुट पर जाने वाली ट्रेनों में सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति टीम के हाथ लगा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का टप्स, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी चांदी की पायल व पाजेब समेत नगद 1200 रुपये बरामद किया गया। 


पकड़े गये चोर की पहचान अफताब ग्राम बथली थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी के रुप में की गई। साथ ही शातिर चोर ने अपने गिरोह के साथ मिलकर ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने की बात स्वीकार की। चोर के विरुद्ध जीआरपी गोरखपुर में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस बिहार समेत अन्य जिलो में भी इस शातिर चोर की आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई है। दो सप्ताह पूर्व भी जीआरपी ने यात्रियों का सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन गुर्गो को जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ