कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन पर t.s.i. व समस्त यातायात टीम के साथ यातायात माह नवंबर के अंतर्गत V.B.D. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आवास विकास कॉलोनी पड़रौना कुशीनगर में प्रधानाचार्य, प्रबन्धक, उप प्रबन्धक, अध्यापकगण, आदि की उपस्थिति में विद्यार्थियों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उनको प्रेरित किया गया कि वे अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में बताए उन्हें जागरूक करें की वे वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, गति सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाये, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करे, तीन सवारी कदापि न बैठाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाये, नशे की हालत में वाहन कभी न चलाये तथा अन्य यातायात नियमों को पालन करने/कराने के लिए बच्चों को जन जागरूकता अभियान के रूप में इसे अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे जनपद कुशीनगर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ