कुशीनगर: कसया पडरौना मार्ग पर अनुबंधित बस पलटी,मची अफरा-तफरी 16 यात्री घायल

कुशीनगर: कसया पडरौना मार्ग पर अनुबंधित बस पलटी,मची अफरा-तफरी 16 यात्री घायल

जनपद कुशीनगर जिले के कसया पडरौना मार्ग पर मंगलवार दोपहर अनुबंधित बस पलट जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। घटना में बस सवार 16 यात्री घायल हो गए। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी वाहन से सीएचसी कसया भेजवाया।


बताया गया कि बस पडरौना से कसया की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली को बचाते वक्त हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल घटना में घायल सभी लोगों का सीएचसी कसया में प्राथमिक उपचार चल रहा है। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम बस को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। एएसपी गौरव वंशवाल,सीओ रामदास प्रसाद, सीओ नितेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं। साथ ही डीएम डा.अनिल कुमार सिंह व एसपी विनोद कुमार मिश्र भी मौके पर मौजूद हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ