कुशीनगर: कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मनाया गया 70वां संविधान दिवस

कुशीनगर: कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मनाया गया 70वां संविधान दिवस

कुशीनगर जनपद के समूचे जनपद में आज संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। सरकारी कार्यालयो व संस्थाओं में संकल्प दिलाने के साथ-साथ संविधान के मूल भावनाओं व महत्व पर बृहद रूप से प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में  प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस पर संकल्प दिलवाया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया ।


        जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आज हम संविधान स्थापना का 70 वर्षगांठ मना रहे हैं, हमें संविधान के मूल भावनाओं के अनुरूप काम करना चाहिए देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने का कार्य करना होगा। उन्होंने सभी से संविधान के प्रावधानों का अक्षरसः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से किए जाने को कहा । उन्होंने महापुरुषों के इस योगदान के लिए कृतज्ञता भी जाहिर की यह भी बताया गया कि आगामी 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती अवसर को समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।  इस बीच विभिन्न तिथियों में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विन्यवासिनी राय, जिला कोषाधिकारी रईस अहमद, अपर उप जिलाधिकारी कोमल यादव सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी,अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ