कुशीनगर: जिलाधिकारी ने गौशाला की समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने का दिये कङे निर्देश 

कुशीनगर: जिलाधिकारी ने गौशाला की समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने का दिये कङे निर्देश 

 


कुशीनगर जनपद के मा0 मुख्यमंत्री निराश्रित/ गौवंश सहभागिता योजना के अनुपालन में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
   जिलाधिकारी श्री सिंह ने ठंढ के मौसम में  सभी गौशालाओं पर गौवंश हेतु जूट की बारी का ओढ़नी बनवाने हेतु सभी संबंधितों को निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि इसके अलावे भी मौसम को देखते हुए सारी तैयारी अभी से पूर्ण  कर लिया जाय, जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं पर आवश्यक रूप से पंजिका तैयार करने तथा उसमें पंजीकरण पशुओं की स0 बाद में आने वाले गौवंशों की स0 तथा कृषकों को दिए गए गौवंशों की स0 सहित पूर्ण विवरण अंकित किये जाने का निर्देश दिए। 
      डॉ0 सिंह के समक्ष विकास खण्ड सुकरौली में बने गौशाला में जलभराव की स्थिति उतपन्न होने सम्बन्धी मामला संज्ञान में लाते हुए किसी अन्य स्थान पर गौशाला स्थापित किये जाने की मांग पर तत्काल उपजिलाधिकारी से वार्ता कर भूमि चिन्हित किये जाने का निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी सम्बन्धितों को नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने व गौशाला की समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने का निर्देश दिये। उन्होंने इस कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता/ लापरवाही पर सचेत करते हुए कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिए।
      इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हृदया नंद सहित जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र दिवेदी व खण्ड विकास अधिकारी के साथ सभी सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ