कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में प्रातः 11 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर की ओर से ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम'(पीएमईजीपी), 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना' (एमवाईएसवाई) तथा 'एक जनपद एक उत्पाद योजना'(ओडीओपी) के कुल 79 व्यक्तियों के कुल 696.50 लाख का ऋण वितरण किया, इसके अलावा मुद्रा योजना में 538 व्यक्तियों को 462.50 लाख का ऋण वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार उद्द्योग स्थापना हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की है जिसमे मार्जिन मनी सहित अनेको सहूलतें भी दी जा रही हैं, उन्होंने सभी को अपनी इकाई स्थापित कर स्वयं के साथ दूसरों को भी रोजगार देने के उद्देश्य से सभी से से अपेक्षा की गई कि आज के युवा आगे आएं और योजना से लाभान्वित होते हुए रोजगार के अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र अभय कुमार सुमन, जिला ग्रामोधोग अधिकारी, ए0के0पाल, लीड बैक मैनेजर एच0के0 चौबे के साथ-साथ सभी बैंकों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। इस के अलावा उद्यमी संगठन के अध्यक्ष राम अशीष जैसवाल तथा जनपद के नए उद्यमी व लाभार्थी रहे। साथ ही सहायक आयुक्त उद्योग सतीश कुमार व जी0 सी0 गौड़, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, आदि भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ