कुशीनगर जनपद के उद्योग निदेशालय, उ0 प्र0 के निर्देश पर जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विन्डो पोर्टल की ट्रेनिंग/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें एक उद्यमी को विभिन्न विभागों से जारी होने वाले लाइसेंस/अनापत्ति व अनुमतियों को आनलाइन के माध्यम से बिना विभागों का चक्कर लगाए ही सरलता से प्रदान किये जाने की सुविधा दी गयी है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डाॅ अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रय मंे जिलाधिकारी डाॅ अनिल कुमार सिंह के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी, आनन्द कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, जिला ग्रोमोघोग अधिकारी ए0के पाल, जिला आबकारी अधिकारी रामवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता विघुत वितरण खण्ड, पड़रौना नेमी चन्द्र, वाणिज्य कर निरीक्षण राजेश कुमार सिंह, अग्निशमन अधिकारी विकास यादव अभियन्ता अरविन्द कुमार यादव, लोक निर्माण विभाग अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विकास कुमार, बाट माप निरीक्षण अजीत सिंह, औषधि निरीक्षण शिवकुमार नायक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता के साथ- साथ जनपद के उद्यमी संध के अध्यक्ष राम अशीष जैसवाल व ओ0डी0 ओ0पी0 उद्यमी रवि प्रसाद तथा अन्य लगभग 15 उद्यमियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का प्रशिक्षण लिया।
कार्यक्रम में विस्तार से योजना की जानकारी उद्योग बन्धु, लखनऊ से आए विशिष्ट वक्ता/प्रशिक्षक अभिताभ बनर्जी निवेश सलाहकार एवं विनय मौर्या, निवेश सलाहकार ने सभी प्रतिभागियों को स्टेप बाइ स्टेप समझाते हुये उद्यमियों व अधिकारियों को www.niveshmitra.up.nic.in के लाभों से अवगत कराय। इसमें उद्यमियों व विभागों के द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए कुछ विशिष्ट टिप्पणी व जानकारी भी प्राप्त किया गया।
अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापक करतें हुए उपायुक्त उद्योग द्वारा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से कार्यक्रया का सामपन किया गया।
0 टिप्पणियाँ