कुशीनगर: DM एवं SP ने यातायात माह नवंबर के समापन समारोह में छात्राओं को किया जागरुक

कुशीनगर: DM एवं SP ने यातायात माह नवंबर के समापन समारोह में छात्राओं को किया जागरुक


कुशीनगर जनपद के यातायात माह नवंबर के समापन समारोह का आयोजन हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना कुशीनगर के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शुक्ला एवं प्रबंधक की अध्यक्षता में किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुशीनगर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र थे, साथ ही पी0टी0ओ0 कुशीनगर, प्रभारी खंड विकास अधिकारी पडरौना आर0आई0 परिवहन विभाग, प्रभारी यातायात परमहंस इत्यादि लोगों की मौजूदगी में आयोजन को सकुशल संपन्न कराया गया।


आयोजित समारोह में  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बच्चों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने संबोधन के माध्यम से बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया उन्हें जागरूक किया कि सड़क पर चलते समय सदैव बाएं चले यातायात के नियमों का उल्लंघन ना करें साथ ही अपने अभिभावकों को प्रेरित करें।


कि वह भी यातायात के नियमों का पालन करें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट  लगाएं दो पहिए पर तीन सवारी कभी ना करें नशे की हालत में वाहन ना चलाएं।


साथ ही प्रभारी यातायात परमहँस द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए अनुरोध किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ