जनपद कुशीनगर अन्तर्गत नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बहोरा छपरा गांव निवासी तीन किशोर बिती रात देर रात सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। तीनों दोस्त एक बाइक पर बैठकर पड़रौना की ओर से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया गया कि सरपतही खुर्द गांव के सामने उनकी बाइक अनियंत्रत होकर हाईवे के किनारे स्थित एक धर्मस्थल के चबूतरे से टकरा गई। घटना में 15 वर्षीय आमिर और 13 वर्षीय सुलेमान की मौत हो गई, जबकि कुद्दुस नामक 16 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसओ धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए पड़रौना भेजा, साथ ही शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
0 टिप्पणियाँ