कुशीनगर: जनपद में विगत दिनांक 10.11.19 की बीती रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम गङहिया चिन्तामणि में सुरेश चौहान की पुत्री कुमारी बिक्की उम्री 16 बर्ष की हत्या कर शव को गाँव के बगल स्थित अखिलेश्वर साही के बगीचे के किनारे झाङ झंखाङ में फेक दिया गया था । मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त श्रीमती पानमती पत्नी सुरेश चौहान सा0 गड़हिया चिन्तामणि थाना तरयासुजान की तहरीरी सूचना पर थाना तरया सुजान पर मु0अ0सं0 491/19 धारा 302/201 भादवि विरूद्ध अज्ञात पंजीकृत हुआ था। घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा फिल्ड यूनिट , डाग स्क्वायड व इलेक्ट्रानिक संसाधनो का प्रयोग कर घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को तिनफेडिया बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार चौहान मृतका का रिश्ते में जीजा लगता है। घटना में प्रयुक्त आला कतल,मफलर भी बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.संदीप सिंह पुत्र नरेश सिंह साकिन जमसङिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2.राजकुमार चौहान पुत्र स्व0 श्रीराम चौहान साकिन चौपथिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
1.घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स नं0 यू0पी0 57 एडी 9037
2.घटना में प्रयुक्त आला कत्ल मफलर
0 टिप्पणियाँ