पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के परिवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा रात्रिगस्त व संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त दिलीप सिंह पुत्र लक्षन सिंह सा0 गडहिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को मोटर साईकिल पर 60 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व एक अदद तमन्चा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 387/19 धारा 272 भा0द0वि0 व 60/72 आ0अधि0 व मु0अ0सं0 388/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दिलीप सिंह पुत्र लक्षन सिंह सा0 गडहिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
अभियुक्त दिलीप कुमार सिंह का अपराधिक इतिहास
2. 1. मु0अ0सं0 387/19 धारा 60/72 आ0अधि0 व 272 भा0द0वि0 थाना पटहेरवा कुशीनगर।
3. 2. मु0अ0सं0 388/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पटहेरवा कुशीनगर।
4. 3. मु0अ0सं0 72/19 धारा 454/511 भा0द0वि0 थाना पटहेरवा कुशीनगर।
5. 4.मु0अ0सं0 601/13 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर।
6. 5.मु0अ0सं0 16/19 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर।
7. 6.मु0अ0सं0 300/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तुर्कपट्टी कुशीनगर।
विवरण बरामदगी
1. 60 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब
2. एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर
3. एक साईकिल ग्लोमर लाल रंग की चेचिस नं0 MBLJA06ES8GM08659 रगडा हुआ इंजन नं0 JA06EB8GM04923।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
1-प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना पटहेरवा कुशीनगर।
2-हे0का0 पप्पू राय थाना पटहेरवा कुशीनगर ।
3-का0 प्रदीप यादव थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर ।
4-का0 सरवन कुमार थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर ।
5-का0 सूर्यदेव यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
थाना तुर्कपट्टी
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1.नन्द किशोर पुत्र रामभरोशे, 2.नन्दलाल पुत्र रामभरोशे साकिनान मठिया भोकरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 354/19,354/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना अहिरौलीबाजार
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1.रामकिशुन पुत्र सत्तन साकिन अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 286/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना खड्डा
थाना खड्डा पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तों 1.गोलु पुत्र अख्तर, 2.समशाद पुत्र शमीम साकिनान कस्बा खड्डा, 3.बैजनाथ गौंड पुत्र राशरथ साकिन सोनबरसा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 191/19,192/19,193/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रामकोला
थाना रामकोला पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1.मिठाईलाल गोसाई पुत्र स्व0 खुबलाल साकिन रामबर खुर्द, 2.अयोध्या चौहान पुत्र गोपाल साकिन रामबर बुजुर्ग थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 ली0 कच्ची अवैध शराब / अपमिश्रित शराब, 500 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौसादर बरामद कर मु0अ0सं0 320/19,321/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल-02)
थाना को0 पड़रौना
थाना को0 पड़रौना पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त मुन्ना चौहान पुत्र किशोरी चौहान साकिन अमवा जंगल थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 506/17 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो अक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त पुष्कर चौहान पुत्र हरिद्वार साकिन गम्भीरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 139/19 धारा 376,323,452 भादवि में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वारंटियो की गिरफ्तारी-(कुल- 02)
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 15 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –सीज-01, कुल वाहन-51, शमन शुल्क-23300/-
2- वांरटियों की गिरफ्तारी-(02)
3- वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)
4- आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही- मु0-1,अभि0-01, बरामदगी- एक अदद तमन्चा मय कारतूस 12 बोर।
5- आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही -मु0-09 , अभि0-09, बरामदगी-190 ली0 कच्ची अवैध शराब / अपमिश्रित शराब, 500 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौसादर।
6- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल- 29)।
0 टिप्पणियाँ