कुशीनगर: 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

कुशीनगर: 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,मौके पर पहुंची पुलिस


कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी स्व. दरोगा अंसारी की पुत्री सितारुन की शादी कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द निवासी मुंसफ पुत्र आबिद के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी तीन बेटियां ही हैं। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे सितारुन के मायकेवालों को किसी व्यक्ति से सूचना मिली कि उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव घर में एक कमरे में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग आनन-फानन में सितारुन की ससुराल परसौनी खुर्द पहुंचे। कमरे में एक तख्त पर सितारुन का शव पड़ा था। इसके बाद मायके पक्ष के लोग कुबेरस्थान थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसओ कुबेरस्थान अरविंद कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ