गोंडा जिले में बालपुर क्षेत्र में नहर खुदाई के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों के साथ महिला किसान भी डटी हुई हैं लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी का मौके पर न जाना किसानों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि अब लड़ाई आरपार की होगी।
रोज की भांति गुरुवार को भी सभी किसान धरनास्थल स्थल पर डटे रहे। दर्जनों किसान व महिलाएं धरने पर अपनी जमीन के वाजिब मूल्य की मांग को लेकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए डटे रहे। किसानों ने कहा कि धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा जब सरकार उन्हें उनकी भूमि का वाजिब मुआवजा देगा। हमें नए सर्किल रेट से मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम लोग धरना-प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। इसके लिए जो भी करना पड़ेगा करने के लिए किसान तैयार है। धरनास्थल पर रघुनाथ मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, कमलेश कुमार, रंगनाथ, ज्ञान चंद्र, राम नेवल सुशीला , शकुंतला आदि ने बताया कि उनके पास इतनी ही जमीन है जिसे नहर विभाग वाले मांग रहे हैं।
किसानों ने बताया कि जब खेत के बीचोबीच से नहर खुद जायेगी तो उसके अगल बगल थोड़ी सी जमीन बचेगी जिसमें न ट्रैक्टर चल पायेगा न जुताई हो पायेगा सारा खेत बर्बाद हो जायेगा। इससे अच्छा है कि सरकार यदि नये सर्किल रेट से मुआवजा दे दे तो किसानों की समस्या कुछ स्तर तक हल हो सकती है।लेकिन सरकार द्वारा किसानों के साथ उत्पीड़नात्मक व्यवहार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ