क्षेत्र भ्रमण पर निकले उपजिलाधिकारी ने पराली जला रहे व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया सुपुर्द

क्षेत्र भ्रमण पर निकले उपजिलाधिकारी ने पराली जला रहे व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया सुपुर्द

इलाकों में  किसानों के सामने  संकट खड़ा हो गया है  पराली खेत में  होने के कारण  खेत की जुताई  पीछे हो जा रही है  वही  पराली जलाने से  रोका जा रहा है  जिससे  एक तरफ किसान परेशान है  दूसरी तरफ  प्रशासन का डंडा  जारी हैं  ऐसे में  आज क्षेत्र भ्रमण पर निकले उपजिलाधिकारी नौतनवां ने थाना परसामलिक क्षेत्र के कुकेसर मेन रोड किनारे नौतनवां ठुठीबारी मार्ग के दक्षिण सीवान से पकड कर परसामलिक पुलिस को किये सूर्पद


 
बताते चले की नौतनवां एसडीएम जसधीर सिह गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे थाना परसामलिक क्षेत्र के कुकेसर की तरफ पहुचे थे वहां उन्होंने देखा की एक व्यक्ति धान की पराली जला रहा था वहां पहुचकर पराली जला रहे व्यक्ति को सिपाहियों के माध्यम से एसडीएम ने पकड वाया और परसामलिक पुलिस को सुपूर्द कर दिये वही पकडे गये व्यक्ति ने पूछताछ मे अपना नाम दीन बंन्ध शुक्ल पुत्र रामशरण शुक्ल निवासी कुकेसर थाना परसामलिक बताया


इस संन्दर्भ मे थानाध्यक्ष परसामलिक विजय नरायन प्रसाद ने बताया की पकडे गये व्यक्ति से 2500 जुर्माना वसूला गया


वही सूत्र बताते हैं कि माननीय न्यायालय ने शायद यह भी आदेश जारी किया था की किसानों के खेत में पड़ी पराली को सरकार खरीदेगी और किसानों को उचित मूल्य प्रदान करेगी लेकिन जनपद में अब तक 9 तो कोई पराली को खरीदने वाला दिखाई दिया और ना ही किसी ने बेचा सभी किसान परेशान हैं


बड़े किसानों के सामने बड़ी संकट खड़ा हो गई है गेहूं की बुवाई काफी पीछे हो गई है धीरे-धीरे पराली को किसान इकट्ठा करवा कर अपनी खेती का कारोबार शुरू कर रहा है ऐसे में मामला असमंजस में पड़ा हुआ है कि जिला प्रशासन आखिर कब खरीदेगी किसानों की पराली


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ