कोतवाली पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग जलकर राख हो गे कयी अहम दस्तावेज

कोतवाली पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग जलकर राख हो गे कयी अहम दस्तावेज


बिहार की राजधानी पटना के एक पुलिस थाने में आज सुबह भीषण आग लग गई. शहर के तारामंडल के पास स्थित कोतवाली पुलिस स्टेशन में यह आग लगी. थाने में आग लगने से जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. पुलिसकर्मी और वहां मौजूद लोग भागने लग गए. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां वहां पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.पुलिस स्टेशन में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग पहले थाने के एक बैरक में लगी और फिर कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे थाने को चपेट में ले लिया. थाने के अंदर से आग की लपटें बाहर से साफ दिख रही थीं. पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ