जनपद बुलन्दशहर अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किया 06 घण्टे के अन्दर गुमशुदा मदनलाल चावला(तांत्रिक) हत्याकाण्ड का सफल खुलासा, 03 हत्यारोपी आलाकत्ल बलकटी, रस्सी व मृतक की बाइक, मोबाईल, घड़ी सहित गिरफ्तार।
सुरजीत सिंह पुत्र मदनलाल चावला निवासी बाल्मिकी बस्ती कस्बा व थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना अंकित करायी थी कि उसका पिता मदनलाल चावला नगर पालिका में सफाई नायक का कार्य करता है जो रोजाना की भांति डयूटी पर गया था परन्तु वापस घर नही आया जिसको काफी तलाश किया गया नही मिल सका। इस संबंध मे थाना कोतवाली नगर पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर मदनलाल की निरन्तर संभावित स्थानो पर काफी तलाश की जा रही थी कि दिनांक 28.11.19 को वादी सुरजीत द्वारा पुनः तहरीर दी गयी कि अभियुक्त मुकुट लाल व देवीदास पुत्रगण गंगाशरण, निर्मला पत्नी मुकुट लाल एवं गंगाशरण पुत्र वेदराम निवासीगण मौहम्मदपुर कला थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर द्वारा उसके पिता मदनलाल का अपहरण कर कोई अनहोनी घटना कारित की गयी है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-1136/2019 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र कुमार मिश्र के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्रीमती अरूणा राय को घटना में संलिप्त अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया । दिनांक 28.11.19 को प्र0नि0 कोतवाली नगर मय फोर्स द्वारा अथक परिश्रम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मुकुट लाल, देवीदास व निर्मला को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तो ने मदनलाल की हत्या कर गर्दन व दोनों पैर को अपने गांव की नहर में फैंकना एवं शव के शेष अंग को बोरे में बन्द कर नहर पटरी के किनारे झाडियों में छुपाना बताया तथा अभियुक्तो की निशादेही पर मृतक मदनलाल चावला के पैर व गर्दन कटे शव को नहर पटरी के किनारे झाडियों से बरामद कर लिया गया है तथा मृतक के पैर व गर्दन को नहर से खोजने का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तो से मृतक की मोटर साईकिल सीटी-100, मोबाईल फोन व घडी एवं घटना में प्रयुक्त बलकटी, डण्डा, रस्सी आदि भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः
1- मुकुट लाल पुत्र गंगाशरण निवासी मौहम्मदपुर कला थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर
2- देवीदास पुत्रगण गंगाशरण निवासी उपरोक्त
3- निर्मला पत्नी मुकुट लाल निवासी उपरोक्त।
गिरफ्तार अभियुक्तो से हुई पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतक मदनलाल नगर पालिका में सफाई नायक के अतिरिक्त तंत्र विद्या का कार्य भी करता था तथा 2-3 वर्ष पूर्व अभियुक्त मुकुट लाल बिमार हो गया था जिसका इलाज मृतक मदनलाल द्वारा किया जा रहा था और मदनलाल द्वारा अभियुक्तो को अंधविश्वास में लेकर पूजा-पाठ के बहाने मुकुल लाल की पत्नी निर्मला से अवैध सम्बन्ध बनाये गये। मृतक अभियुक्तो के घर लगातार आता-जाता रहा और पूजा-पाठ के बहाने निर्मला से अवैध सम्बन्ध बनाता रहा तथा अभियुक्तो द्वारा मृतक मदनलाल को कई बार समझाया गया परन्तु नही माना। दिनांक 26.11.19 की शाम(मंगलवार) को शुभ दिन बताकर पूजा-पाठ करने के बहाने अभियुक्तो के घर पहंुचा और निर्मला के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने का प्रयास करने लगा तथा उसी समय अभियुक्तो द्वारा मदनलाल के सिर में डण्डे से वार किया और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा धारदार हथियार बलकटी से मृतक की गर्दन व दोनों पैर काटकर प्लास्टिक के बोरे में भरकर पैर व गर्दन को नहर में फैंक दिया एवं शेष अंग को नहर के किनारे झाडियों में छिपा दिया था। अभियोग में धारा 302/201 भादवि की वृद्धि की गयी है।
उपरोक्त घटना में संलिप्त शेष अभियुक्त गंगाशरण की गिरफतारी के सार्थक प्रयास किये जा रही है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ