पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की इमरान खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां पिछले दिनों उनके खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे नजर आए. वहीं अब कोर्ट के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है. इस याचिका में इमरान खान को अयोग्य करार देने की मांग की गई है.
दरअसल, इमरान ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश में इलाज कराने को लेकर कथित तौर पर कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसके बाद एक शख्स ताहिर मसूद ने लाहौर हाईकोर्ट में इमरान के खिलाफ याचिका दायर की है. याचिका में मसूद ने कहा है कि इमरान खान पर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा चलना चाहिए.
दाखिल याचिका में मसूद ने ये भी कहा, खान ने कोर्ट के सीनियर जजों की आलोचना की है. साथ ही उन्होंने इमरान को पिछली बार 2013 में कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले का भी जिक्र भी याचिका में किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इमरान खान ने कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी की थी. शिकायतकर्ता ने और भी कई नेताओं को कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में हुई सजा का हवाला देते हुए इमरान को अयोग्य करार देने की मांग की है. साथ ही ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग उनकी नेशनल असेंबली की सदस्यता भी रद्द करे.
आपको बता दें कि इमरान खान ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देने के मामले में कोर्ट की आलोचना की थी और चीफ जस्टिस आसिफ सईद के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी. जिसके बाद लाहौर हाईकोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है.
0 टिप्पणियाँ