खेत में दबे खजाने को पाने की लालच में चार वर्षीय मासूम की बलि देने वाले दस आरोपियों को पुलिस ने भेज दिया जेल 

खेत में दबे खजाने को पाने की लालच में चार वर्षीय मासूम की बलि देने वाले दस आरोपियों को पुलिस ने भेज दिया जेल 


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में खेत में दबे खजाने को पाने की लालच में चार वर्षीय मासूम की बलि देने वाले दस आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों से सूजा, आला कत्ल एक कपड़ा, पूजा की सामग्री व त्रिशूल भी बरामद किया है। बता दें कि बीसलपुर के गांव पुरैनिया रामगुलाम में खेत में दबे खजाने तंत्र विद्या हासिल करने के लालच में प्रेमशंकर कश्यप के पुत्र अरुण (4) की बलि चढ़ाकर उसका शव गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया था।   घटना में कोतवाली बीसलपुर पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गलत तथ्य बताकर अफसरों को गुमराह किया गया था। इसका खुलासा बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद हुआ।


पुलिस की पूछताछ में तांत्रिक ने कबूली घटना 


इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर गांव के सुधीर गंगवार उर्फ मुन्ना लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पूछताछ के दौरान थाना न्यूरिया के गांव ललपुरिया के तांत्रिक चंद्रपाल ने पूरी घटना कबूली थी। पुलिस ने दबिशें देकर इस घटना में शामिल गांव ललपुरिया साहब के संतोष शर्मा, गांव जोगीठेर के मेवाराम, रियासत, पुरैनिया रामगुलाम के आनंद स्वरूप उर्फ बाबू जी, पुरैनिया रामगुलाम की अंजू देवी पत्नी सुधीर, टिकरी माफी के नंदलाल, पतरासा कुंवरपुर के उमाशंकर, गोकुल धाम पीलीभीत के रवि शर्मा व दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव सौंधा गौटिया के महेंद्रपाल गंगवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 


पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो सूजा मिला


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो सूजा आला कत्ल, एक कपड़ा, तांत्रिक पूजा सामग्री व एक त्रिशूल बरामद किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी सुधीर गंगवार उर्फ मुन्ना लाल अभी भी फरार है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। तांत्रिक ने मुख्य आरोपी को खेत में दबे खजाने को हासिल करने के लिए एक बच्चे की बलि देने को कहा था। तभी सभी ने बच्चे की बलि देने की योजना बनाई। सुधीर ने पत्नी अंजू देवी को इस शर्मनाक घटना में शामिल किया। अंजू की गोद में बैठाकर ही बच्चे की बलि दी गई थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ