महराजगंज:नगर पंचायत घुघली के डीएवी चौराहे पर राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पंकज जायसवाल के बीती रात जूते और कपड़े के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।
बुधवार रात नगर पंचायत के मेन रोड पर स्थित डीपी फुट स्टाइल शोरूम में रात लगभग 8:35 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग की चपेट में शोरूम में रखें लगभग 60 लाख के सामान व लगभग 2 लाख लगदी सहित जलकर खाक हो गया आग की लपटें इतनी भयानक थी कि दूसरे मंजिल को भी अपने चपेट में ले लिया आसपास के दुकान भी प्रभावित हो गया आग के इस तांडव को देख कर आसपास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत कर रहे थे लेकिन आग इतना विकराल रूप ले लिया था कि उसे काबू पाना आसान नहीं था और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया वही मुकामी पुलिस के सहयोग व मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका घुघली चौकी के पुलिस के सराहनीय कार्य रहे यस आई सुफियान खान ने अपनी जान पर खेलकर घर में फंसे लोगों सुरक्षित बाहर निकाला वही फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका
0 टिप्पणियाँ