कलेक्टर श्री के.एल चैहान एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज जिले के दूरस्थ क्षेत्र पखांजूर तहसील के महाराष्ट्र के सीमा से लगे गांवों के विकास कार्यो का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पखांजूर तहसील के पी.व्ही-32 रामकृष्णपुर में फुडपार्क स्थापना के लिए चिन्हित किये गये 10 हेक्टेयर भूमि का अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्यां सुनी। इस अवसर पर पी.व्ही-32 रामकृष्णपुर में स्थित शासकीय कृषि प्रक्षेत्र में कार्यरत मजदूरों ने पिछले कई दिनों से मजदूरी नहीं मिलने की जानकारी दिया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कृषि विभाग के उप संचालक से दूरभाष से बात कर मजदूरी भूगतान कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चैहान ने पी.व्ही-32 में गौठान का निर्माण करने और अंजारी नाला को नरवा कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कराने के लिए प्रांक्लन जिला पंचायत को भेजने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.आर ठाकुर को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री चैहान एवं एसपी श्री पटेल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित पखांजूर से मायापुर मार्ग का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने पखांजूर में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के दुग्ध शीतलीकरण संयंत्र का भी अवलोकन किया। संयंत्र के प्रभारी ने बताया कि उक्त संयंत्र में आप-पास के गांवों से प्रतिदिन 08 हजार लीटर दूध संग्रहित कर जगदलपुर एवं रायपुर को भेजा जा रहा है। उक्त संयंत्र के निरीक्षण पश्चात कलेक्टर एसपी ने नगर पंचायत पखांजूर के आम निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर में बनाये जा रहे निर्वाचन सामग्री वितरण कक्ष, मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित एसडीएम निशा नेताम तथा तहसीलदार शेखर मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय पखांजूर का भी निरीक्षण किया तथा एसडीएम कार्यालय में ही नगर पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियों से नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ई-कोर्ट, न्यायालय में लंबित नामांतरण, बटवारा, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि से संबंधित आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी लिया। तहसील कार्यालय के निरीक्षण पश्चात कलेक्टर एसपी ने पुलिस थाना पखंाजूर का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने, रोजनामचा एवं सीसी टीव्ही में दर्ज एफआईआर की जानकारी ली और बालमित्र कक्ष मालखाना तथा थाना प्रभारी कक्ष का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेन्द्र कुमार जायसवाल, डीएसपी अमृत कुजूर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी
0 टिप्पणियाँ