कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर  विभिन्न नदियों में स्नान करने गए 20 लोगों की डूबने से हुई मौत

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर  विभिन्न नदियों में स्नान करने गए 20 लोगों की डूबने से हुई मौत

बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न नदियों में स्नान करने गए 20 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. जबकि तीन व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं. इन लोगों की अलग अलग हादसों में मौत हुई. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गए 20 लोगों की मौत हो गयी.


पटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं नवादा, नालंदा, सारण एवं मुजफ्फरपुर जिला में तीन-तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण और सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. नवादा जिला के कौआकोल थाना अंतर्गत सेखोदेवरा सूर्य मंदिर तालाब में डूबने से दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी.


वहीं, सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया ढेंग के समीप से गुजर रही बागमती नदी में नहाने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश एनडीआरएफ द्वारा की जा रही है. सारण जिला में भी एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है.


बेगूसराय जिला के मसुरचक थाना अंतर्गत गणपतौल गांव के समीप से गुजर रही बलान नदी में डूबने से दो किशोर की रविवार को मौत हो गयी थी. ये लोग भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में नहाने गए थे. लेकिन डूबने से इनकी मौत हो गई. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ